भाजपा राजस्थान प्रभारी अग्रवाल को शिव महापुराण कथा का निमंत्रण दिया
भीलवाड़ा,। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल को भीलवाड़ा में 9 से 15 सितम्बर तक प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से होने वाली शिव महापुराण कथा के लिए आमंत्रित किया गया है। भीलवाड़ा भाजपा की बैठक लेने शुक्रवार को आए प्रदेश प्रभारी अग्रवाल को शिव महापुराण कथा समिति के संरक्षक एवं सांसद दामोदर अग्रवाल,अध्यक्ष विधायक अशोक कोठारी, कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, महापौर राकेश पाठक ने आमंत्रित किया ओर कथा श्रवण के लिए पधारने का आग्रह किया। आमंत्रित करने वाले में अनिल दाधीच, कन्हैयालाल स्वर्णकार, बद्रीलाल सोमानी, कैलाश सोनी रामेश्वर ईनानी भी शामिल थे। उन्हें बताया गया कि संकटमोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में होने वाली कथा का लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। कथा को लेकर भीलवाड़ा में उत्साह का माहौल है ओर हर धर्म व समाज का व्यक्ति इस आयोजन से जुड़कर भगवान महादेव की भक्ति में सहभागी बनने के लिए आतुर है। कथास्थल के रूप में आजादनगर महाप्रज्ञ सर्किल के पास स्थित मेडिसिटी ग्राउण्ड का चयन किया गया है। कथा में प्रतिदिन दो से तीन लाख भक्तगणों का सैलाब उमड़ने की संभावना है। डॉ.राधामोहन दास अग्रवाल ने शिव महापुराण कथा में आने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, शाहपुरा विधायक लालाराम बेरवा आदि भी उपस्थित थे।