मांडल। चार चौखला तेली समाज विकास समिति की ओर से आगामी 31 अगस्त, रविवार को झरना महादेव में रक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके लिए रविवार को शनि महाराज मंदिर, झरना महादेव परिसर में समाज के पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों, भामाशाहों एवं युवाओं की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह शिविर केवल रक्तदान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज की एकता और जागरूकता का संदेश भी देगा। समिति अध्यक्ष श्यामलाल सोनावा ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि – “जितनी अधिक संख्या में युवा रक्तदान करेंगे, उतना ही समाज का गौरव बढ़ेगा।” बैठक में कार्यक्रम संयोजक राजू तेली ज्ञानगढ़, कोषाध्यक्ष भागचंद तेली, गोपाल तेली, रामगोपाल तेली, मुकेश मोदी, सुरेश साहू सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे। अंत में सभी ने मिलकर आगामी शिविर को सफल बनाने का संकल्प लिया। समिति ने समाज के सभी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर रक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने का निवेदन किया है।