सिंगोली श्याम फूलडोल महोत्सव के तहत रक्तदान शिविर 16 को

Update: 2025-03-15 09:53 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) श्री सिंगोली श्याम फूलडोल महोत्सव के तहत विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री सिंगोली श्याम मित्र मंडल , सिंगोली श्याम सेवा संस्थान एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वाधान में मंदिर प्रांगण में माहेश्वरी समाज धर्मशाला में 16 मार्च रविवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है । शिविर संयोजक गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि ग्रामीण रक्तदान जागरूकता अभियान

हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत श्री सिंगोली श्याम फूलडोल महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में सभी भक्तों को चलो सिंगोली श्याम करो रक्त का दान का आव्हान कर ठाकुर जी के दरबार में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर जरूरतमंदों की सेवा में रक्तदान करने की अपील की गई है । कार्यक्रम को सफल बनाने में मित्र मंडल , सहित सभी कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुए है एवं रक्तविरो एवं भक्तों से रक्तदान हेतु संपर्क कर रहे है । शिविर के सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।

Similar News