ई.एस.आई. अस्पताल को 100 बेड के अस्पताल में पदोन्नत करने की मांग
भीलवाड़ा। ई.एस.आई. अस्पताल को केंद्रीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम में स्थानांतरित कर 100 बेड के अस्पताल में पदोन्नत करने की विधायक अशोक कोठारी ने मांग करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा। जिले में श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने वाली कई औधोगिक इकाइयां है। जिनमें करीब 1 लाख 50 हज़ार ईएसआई अंशधारक श्रमिको को रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। भीलवाड़ा मुख्यालय पर राज्य सरकार द्वारा संचालित 50 बेड के ईएसआई अस्पताल में रोगियों के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही है, डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के करीब 50 प्रतिशत पद रिक्त है साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों का भी अभाव है। औधोगिक इकाइयों में कार्य करते समय कई बार श्रमिको के साथ हादसे व घटनाएं भी होती है, ईएसआई कार्डधारकों को उपचार के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर करना एक मजबूरी हो जाती है। जिससे कई बार रोगियों को समय पर उपचार ना मिलने से मौत जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, समय से बेहतर इलाज मिल सके इस विषय को ध्यान में रखते हुए विधायक अशोक कोठारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को पत्र लिखकर मांग की है। वहीं इसी क्रम में भारतीय मजदूर संघ भीलवाड़ा द्वारा भी ईएसआई अस्पताल में 100 बेड करने व इसका संचालन केंद्रीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम के माध्यम से करवाने की मांग की है।