नशामुक्ति शिविर का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-03-15 12:29 GMT
नशामुक्ति शिविर का आयोजन
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा \ कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा राज्यपाल स्मार्ट गाँव पहल कार्यक्रम के तहत् नशामुक्ति शिविर का आयोजन चयनित गाँव ढ़ोलीखेड़ा में किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि देश में नशे की लत एक गंभीर चिन्ता का विषय बनती जा रही है। एक व्यक्ति की नशे की लत पूरे परिवार को प्रभावित कर सकती है। डॉ. यादव ने बताया कि नशा व्यक्ति के शरीर के साथ-साथ सामाजिक एवं आर्थिक जीवन को भी प्रभावित करता है। डॉ. यादव ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने एवं सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने की आवश्यकता जताई। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता संजय बिश्नोई ने बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। शिविर में 42 लोगों ने भ्ज्ञाग लिया जिन्हें नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

Similar News

101 पौधे लगाए