प्रदेश व केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम लाभार्थी को मिले:- विधायक कोठारी

भीलवाड़ा | कांचीपुरम् स्थित विधायक कार्यालय पर सक्रिय पदाधिकारी कार्यकर्त्ताओं की बैठक मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड के मुख्य आतिथ्य व भाजपा पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान, पूर्व जिला महामंत्री अनिल दाधीच, तुलसीराम शर्मा, प्रदीप सांखला, तथा वरिष्ठ नेता गोविन्द राठी के विशिष्ट आतिथ्य में व विधायक अशोक कोठारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम अतिथियों ने भारतमाता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर ने संगठनात्मक गीत प्रस्तुत किया। संचालन बाबू लाल टाक व प्रस्तावना शम्भूलाल वैष्णव ने व धन्यवाद आभार संजय राठी ने व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि डाड ने बताया कि हम सभी को भाजपा की मुख्य धारा सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास, के साथ सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का आम नागरिक में प्रचार प्रसार कर लाभ दिलाते हुए फील्ड में कार्य करते हुए भाजपा को मजबूती प्रदान करनी है। हम सभी को जनता की समस्या के समाधान के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए जिम्मेदार पदाधिकारी कार्यकर्त्ता का परिचय देना हैै। इस मौके पर तुलसी शर्मा, गोविन्द राठी, आनन्द चपलोत, अनिल कोठारी ने भी सम्बोधित किया। विधायक श्री कोठारी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया हमारा संकल्प सेवा भाव के साथ विधायक दायित्व का जिम्मदारीपूर्वक निर्वहन करना है। हम अपना पूरा प्रयास भीलवाड़ा के चहुँमुखी विकास करवाने के लिए तत्पर हैं। हम आभार धन्यवाद व्यक्त करते हैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मंत्रिमण्डल व अधिकारियों का, जिनका पूर्ण सहयोग हमको मिल रहा है। जिसके अंतर्गत पेयजल, लाइट, ओवरब्रिज, एलिवेटिड रोड, अजमेर पुलिया का चौड़ाईकरण तथा सरकारी विद्यालयों का जीर्णोद्धार, मेजा डेम को सुविकसित कराने तथा नहरों की मरम्मत का कार्य, चिकित्सालयों में आधुनिक सुविधाएँ तथा एमटीएम तिराहे से पाण्डु नाले तक 100 फिट रोड के चौड़ाईकरण का प्रथम चरण व आर.सी.व्यास में आधुनिक कन्वेन्शन सेंटर के कार्य को आगे बढ़ाते हुए पूर्ण करने का प्रयास कर रहे हैं। हमको देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पर्यावरण, प्रदूषण में एक पेड़ माँ के नाम लगाते हुए वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण करना है तथा भीलवाड़ा को प्लास्टिक मुक्त बनाते हुए स्वच्छ व सुंदर, क्लीन, ग्रीन इको सिटी बनाना है।
बैठक में केदार जागेटिया, नौरत पानगड़िया, देवी लाल गुर्जर, छीतर गेंगट, गोरधन सिंह कटार, सत्यम शर्मा, जय गुरनानी, कन्हैया लाल जगत्यानी, बहादुर सिंह, एडवोकेट अर्पित कोठारी, राघव आचार्य, हंसराज यादव, बिलेश्वर डाड, अभिजीत सारडा, शरद सिंह चौहान, दीदी निरंजना सोनी, पवन लोढा, सीमा जांगीड़, शरद व्यास, कमल कोठारी, शंकर गुर्जर, राजकुमार ईनाणी, गजेन्द्र सिंह राठौड़, दिनेश सुथार, गिरीन्द्र मिश्रा, मनोज शर्मा, प्रिन्स जैन, हीरा गुर्जर, अजय पाराशर, करण सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे।