राजस्थान जन मंच द्वारा जलदाय विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर रोड सही करवा कर आमजन को राहत पहुंचाई

Update: 2025-07-16 13:19 GMT

भीलवाड़ा  | भीलवाड़ा शहर के वार्ड नंबर 19 में अंबेडकर कॉलोनी में पानी की समस्या के निवारण हेतु लगभग 1000 मीटर पानी की पाइप लाइन सड़क की खुदाई कर डाली गई इससे पानी की समस्या का समाधान हो गया लेकिन पानी की लाइन डालने से खुदाई के स्थान पर सड़क पर मलवा मिट्टी पत्थर जमा हो गया इससे आमजन बच्चे वरिष्ठजन हादसे एक्सीडेंट का शिकार हो गए इसकी सूचना मोहल्ले वासियों ने भाजपा नेता राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी को दी तो तुरंत ही जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता किशन खोईवाल को इस भयंकर समस्या से अवगत कराया ओर उसी समय सहायक अभियंता दिलराज मीणा ने जे सी बी डंपर टैक्टर सहित जलदाय विभाग की टीम मौके पर भेजी और भाजपा नेता राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी मौके पर खड़े रहकर खुदाई के स्थान पर हो रहे मलबे को हटवाया ओर आमजन को राहत पहुंचाई

Tags:    

Similar News