भीलवाड़ा |शहर में गुरुवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी |सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया की 33/11 के.वी. नवकार जीएसएस & 33/11 के.वी. एमटीएम जीएसएस से संबंधित क्षेत्र पार्श्वनाथ सोसाइटी, नवकार ग्रीन, कांचीपुरम, एमटीएम कॉलोनी से संबंधित क्षेत्र में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी|
संबंधित क्षेत्र:- 11 केवी बिलिया फीडर :- संबंधित क्षेत्र:- तिरुपति कंपनी, वस्त्र भवन, मयूर, पुष्पक, एयरटेक्स कंपनी, शिवम कंपनी, महावीर पोलिटेक्स, श्री राम पाइप, काकानी, सूर्या, लबाना, मंगलपुरा गांव, लक्ष्मीपुरा, नवकार पेट्रोलपंप, आदि आसपास के क्षेत्र में सुबह 2:00 बजे से दोपहर 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी |