फर्जी पट्टे और जाति प्रमाण पत्र को लेकर बोरेला ग्रामीणों का प्रदर्शन, सात दिन का अल्टीमेटम
भीलवाड़ा। जिले की बोरेला ग्राम पंचायत में फर्जी पट्टे जारी करने और सरपंच के फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सात दिन का अल्टीमेटम दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर तय समय में कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
ग्रामीणों हेमराज, सुखा, शिवराज गुर्जर, तेजूराम सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन के दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि बोरेला ग्राम पंचायत की सरपंच कंचन देवी ने न केवल फर्जी पट्टे जारी किए, बल्कि उन्होंने खुद का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर सरपंच पद पर कब्जा किया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मनरेगा योजना में भी बड़े स्तर पर अनियमितताएं हुई हैं और फर्जी जॉब कार्ड बनाकर काम दिखाया गया है। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से कहा कि अगर सात दिन के भीतर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना देंगे और तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं।