ढ़ेलाणा शिवालय पर ब्रह्म भोज का आयोजन

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में शिवालय पर आज सोमवार को ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया, भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र में सुख समृद्धि और अच्छी बारिश की कामना की । पुजारी सांवरमल वैष्णव ने बताया कि शिवालय पर सावन माह में अखंड ज्योत प्रचलित की गई थी, इसके बाद आज सोमवार को ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया । सायं 4:15 बजे भगवान भोलेनाथ सहित सभी देवी देवताओं को खीर पुड़ी का भोग लगाया गया, इस दौरान भगवान भोलेनाथ को नया ध्वज धारण करवाया गया, वही भोलेनाथ से गांव में सुख समृद्धि व क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना की । इस दौरान महावीर सिंह पुरावत, मदनलाल दरोगा, उदय सिंह, बहादुर दरोगा, शंकर सिंह, गोवर्धन सिंह, गोपाल सिंह, भैरु सिंह, कैलाश दरोगा, रघुवीर सिंह, श्याम सिंह, हैप्पी सिंह, गणेश दरोगा, राम सिंह, राघवेंद्र दरोगा आदि कई मौजूद रहे ।।