सांवरिया सेठ मंदिर में धार्मिक आयोजनों की धूम: राधाष्टमी और जलझूलनी महोत्सव की तैयारियां शुरू
भीलवाड़ा। नौगांवा सांवरिया सेठ मंदिर में इन दिनों भक्ति और आस्था का माहौल बना हुआ है।मंदिर में आगामी दिनों में कई बड़े धार्मिक आयोजन होने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर में और दो भव्य महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। पहला महोत्सव 31 अगस्त को राधाष्टमी के पावन पर्व पर होगा, जबकि दूसरा महोत्सव 3 सितंबर को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। इन दोनों ही आयोजनों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।
राधाष्टमी पर होगा रामायण पाठ और छप्पन भोग
श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट, नौगांवा और श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट, भीलवाड़ा के तत्वावधान में 31 अगस्त, रविवार को भाद्रपद शुक्ल अष्टमी, विक्रम संवत 2082 के दिन राधाष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। प्रातः 8:15 बजे भगवान का मनमोहक श्रृंगार और 10:15 बजे राजभोग आरती की जाएगी, जिसके बाद भक्तगण महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्री रामधाम रामायण मंडल द्वारा आयोजित साप्ताहिक रामायण पाठ होगा, जो दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा। इस दौरान गीता पाठ, रामचरित मानस का अष्टोत्तरशती पाठ, भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन 'मां भारती ग्रुप' की माताओं और बहनों द्वारा विशेष रूप से छप्पन भोग की झांकी भी सजाई जाएगी। यह अलौकिक झांकी दोपहर 3 बजे से दर्शन के लिए उपलब्ध होगी, जिसके बाद भजन सरिता का प्रवाह होगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि राधाष्टमी के पावन पर्व पर गौ-परिक्रमा और गौ-दर्शन की भी विशेष व्यवस्था की गई है। भक्तों की सुविधा के लिए नोगावां, रामधाम, सांगानेरी गेट और सुभाषनगर सहित कई स्थानों से बसों की व्यवस्था की गई है।
जलझूलनी एकादशी पर निकलेगी भव्य बेवाण यात्रा
राधाष्टमी महोत्सव के बाद, 3 सितंबर, बुधवार को जलझूलनी एकादशी के मौके पर भव्य 'बेवाण यात्रा' और महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव भीलवाड़ा के धार्मिक कैलेंडर में एक विशेष स्थान रखता है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल से ही पदयात्रियों के अभिनंदन और सम्मान के साथ होगी। सुबह 7:30 बजे दुग्धाभिषेक और 9:00 बजे विश्व शांति हेतु हवन का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल होंगे।
महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण भगवान ठाकुर जी की भव्य बेवाण यात्रा होगी। दोपहर 2:30 बजे यह यात्रा श्री सांवरिया सेठ मंदिर से ढोल-धमाकों के साथ नौगांवा तालाब के लिए प्रस्थान करेगी, जहां परंपरा के अनुसार भगवान को झूला झुलाया जाएगा। इसके बाद, शाम 6:15 बजे मंदिर परिसर में बनारस की तर्ज पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। ट्रस्ट के महामंत्री कैलाश डाड ने बताया कि इस पावन अवसर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष झूले और चकरी की भी व्यवस्था की गई है, साथ ही खाद्य सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। दोनों ही आयोजनों के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने भक्तों से अपील की है कि वे इन धार्मिक कार्यक्रमों में सपरिवार शामिल होकर धर्मलाभ लें। यह आयोजन भीलवाड़ा में धार्मिक सौहार्द और आस्था का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।