100वें जन्मोत्सव पर 'आनंद महोत्सव' की गूंज, वृंदावन में जुटेगा 300 संतों का संगम

Update: 2026-01-27 08:23 GMT

​भीलवाड़ा । धर्मनगरी भीलवाड़ा के भक्तों के लिए अपार हर्ष का विषय है कि स्वामी श्री वामदेव अखण्ड-ज्योति सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में ब्रह्मलीन श्री वामदेव जी महाराज के परम शिष्य, महामंडलेश्वर स्वामी श्री अनंत देव गिरी जी महाराज का 100वां जन्मोत्सव ऐतिहासिक स्तर पर मनाया जाएगा। कान्हा की पावन धरा वृंदावन में आगामी 28 फरवरी से 2 मार्च 2026 तक 'आनंद महोत्सव' एवं 'गीता जयंती महोत्सव' का भव्य आयोजन होगा, जिसमें भीलवाड़ा की ओर से विशेष सहभागिता रहेगी।

​दिव्यांगों के जीवन में घुलेगा सेवा का रंग

आयोजन से जुड़े गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि महोत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सेवा का एक अनूठा प्रकल्प 'दिव्यांग सेवा शिविर' इसका मुख्य केंद्र होगा। ट्रस्ट ने संकल्प लिया है कि जो दिव्यांग घिसटकर चलने को मजबूर हैं, उन्हें कृत्रिम अंगों और आधुनिक सहायक उपकरणों के जरिए स्वावलंबी बनाकर अपने पैरों पर खड़ा किया जाएगा। शिविर में ट्राई-साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखियां और श्रवण यंत्र नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।

भीलवाड़ा में महामंडलेश्वर का प्रवास

23 नवंबर से इस विराट आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए स्वयं महामंडलेश्वर स्वामी अनंत देव गिरी महाराज भीलवाड़ा रहे। उन्होंने यहां 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रवास किया। इस दौरान स्थानीय भक्तों को उनके सानिध्य में विशेष सत्संग, मार्गदर्शन और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त हुई।

​दिग्गज संतों का लगेगा जमावड़ा

वृंदावन में होने वाले इस त्रिविसीय महोत्सव में देश की प्रमुख आध्यात्मिक विभूतियां शिरकत करेंगी। आयोजन में युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरी, योगऋषि स्वामी रामदेव, महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी एवं साध्वी ऋतम्भरा समेत देशभर से लगभग 300 महापुरुष पधारेंगे।

​40 वर्षों में पहली बार विशाल महायज्ञ

अपील ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि स्वामी जी के सानिध्य में पिछले 40 वर्षों में पहली बार समाज से इस सेवा रूपी महायज्ञ के लिए सहयोग की अपील की गई है। भीलवाड़ा के प्रमुख समाजसेवी हेमंत मानसिंहका, गोविंद प्रसाद सोडाणी, अभिषेक अग्रवाल, गोपाल लाल अग्रवाल सहित पूरी टीम आयोजन को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुट गई है। राम धाम सहित विभिन्न भक्तों को और संत महात्माओं को निमंत्रण संबंधी बुकलेट भी पहुंचाई गई है

Tags:    

Similar News