चांदरास मण्डल विजयादशमी उत्सव हुआ सम्पन्न

Update: 2025-10-03 14:36 GMT

चांदरास में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा खण्ड करेड़ा संघ शताब्दी वर्ष मे चांदरास मण्डल का विजयादशमी उत्सव सम्पन्न हुआ। जिसमे मण्डल के चांदरास , मंगलपुरा,सोजी का खेड़ा, गोविंदपुरा,चेना का खेड़ा ,लालरी, बांकली सभी 7 गाँवों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे रतन लाल खटीक रहें। साथ मे संघ के बौद्धिककर्ता हरिसिंह ने संघ की 100 वर्ष पुर्ण की यात्रा पर प्रकाश डाला व पंचपरिवर्तन के सभी पांच बिंदु सामाजिक समरसता, स्वदेशी, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य व कुटुंब प्रबोधन विषय क़ो विस्तार पुर्वक बताया गया।  

Tags:    

Similar News