बदलते मौसम ने बढ़ाई बीमारियां, महात्‍मा गांधी अस्‍पताल में मरीजों की भीड़

Update: 2025-09-12 08:03 GMT

भीलवाड़ा। जिले में मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सर्दी, जुकाम, बुखार सहित कई मौसमी बीमारियों ने लोगों को चपेट में ले लिया है। स्थिति यह है कि लोग बड़ी संख्या में इलाज के लिए अस्पतालों का रुख कर रहे हैं।

चिकित्सकों का कहना है कि तापमान में लगातार आ रहे बदलाव, कभी तेज गर्मी तो कभी हल्की ठंडक और बारिश के कारण वातावरण में नमी, इन सभी कारणों से बीमारियां पनप रही हैं। वहीं दूसरी ओर गंदगी और मच्छरों के प्रकोप के कारण मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

सरकारी अस्पतालों में जहां मरीज मुफ्त उपचार के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं कई लोग प्राइवेट अस्पतालों और डॉक्टरों की क्लीनिक की ओर भी रुख कर रहे हैं। जिला अस्पताल जो मेडिकल कॉलेज से संबद्ध है, वहां मरीजों की भारी भीड़ के कारण व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं। ओपीडी में डॉक्टरों के कक्ष के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। पर्चा काउंटर, जांच कक्ष और दवा वितरण कक्ष पर भी भीड़ बनी हुई है।

चिकित्सकों के अनुसार इस समय सर्दी, जुकाम, बुखार, टांसिल्स, मलेरिया, टायफायड जैसे रोगियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। मरीजों को घंटों इंतजार के बाद परामर्श मिल पा रहा है। अस्पताल प्रबंधन भी लगातार व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास कर रहा है, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण दबाव बढ़ता जा रहा है।

Tags:    

Similar News