उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया 3 ईआरओ व 12 बीएलओ को सम्मानित

Update: 2025-11-27 11:29 GMT

भीलवाडा़ । अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2026 के संदर्भ में आयोजित राज्य में जारी मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) -2026 के Enumeration Phase के दौरान, भीलवाड़ा जिलें में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) एवं 12 बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान  नवीन महाजन ने सम्मानित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू ने गुरुवार को चयनित 3 ईआरओ एवं 12 बीएलओ को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में ईआरओ (एस.डी.एम.) आसींद श्री परमजीत, ईआरओ (एस.डी.एम.) गंगापुर श्री राजेश कुमार एवं ईआरओ (एस.डी.एम.) शाहपुरा श्री सुनील कुमार मीणा को उनके अनुकरणीय नेतृत्व, पर्यवेक्षण एवं निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया।

इसी क्रम में बीएलओ द्वारा संबंधित क्षेत्रों में मतदाता गणना एवं सूची अद्यतन कार्य में प्रदर्शित उत्कृष्ट प्रदर्शन को भी राज्य स्तर पर विशेष प्रशंसा प्राप्त हुई, जिसमें विधानसभा क्षेत्र आसींद में कार्यरत बीएलओ जिनमें  महावीर प्रसाद,  सत्यनारायण यादव,  रामेश्वर लाल जाट, जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ  मोडूराम, माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ  प्रेमचन्द धाकड़,  दिनेश कुमार जाट,व सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ  जगदीश चंद्र जाट तथा शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ  चन्द्रप्रकाश स्वर्णकार,  महावीर प्रसाद भील,  परमेश्वर कुमावत,  रामगोपाल प्रजापत एवं  महावीर कुमावत शामिल हैं। मतदाता सूची के शुद्धीकरण, फील्ड सत्यापन एवं Enumeration कार्य में उनकी प्रतिबद्धता एवं उच्च उपलब्धि के लिए प्रशस्तिदृपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है तथा इस राष्ट्रीय दायित्व में बीएलओ और ईआरओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी चयनित अधिकारियों के कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी उत्साह, समर्पण और जिम्मेदारी के साथ निर्वाचन कार्यों में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। राजस्थान एसआईआरदृ 2026 के इस महत्वपूर्ण चरण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सभी ईआरओ एवं बीएलओ को जिला प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।

Tags:    

Similar News