भीलवाडा में सुबह-सवेरे पहुंचे बादल: आज बारिश होने की उम्मीद

Update: 2024-08-14 03:14 GMT
आज  बारिश होने की उम्मीद
  • whatsapp icon

 भीलवाडा में बुधवार सुबह से ही मौसम सुहाना हो गया है। बादलों ने पूरे वस्त्र नगरी के आसमान पर कब्जा किया हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि  रिमझिम या हल्की मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।l भीलवाड़ा में लोग बारिश की उम्मीद कर रहे है आसपास के जिलों में जिस तरह से बादल जम कर बरसाते हैं उन्हें भीलवाड़ाको तरसा रहे है 

भीलवाडा में मंगलवार को  भी हल्की रिमझिम बारिश कुछ क्षणों के लिए हुई थी। सड़क भी पूरी तरह भीगी नहीं, उससे पहले बादल आगे निकल गए। बुधवार सुबह से बादलों की ओट है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक  हल्की बारिश हो जाएगी।  

भीलवाड़ा में पिछले कुछ दिनों से आसमान पर बदल तो छा रहे हैं उन्हें देख लगने लगता है कि अभी तेज बारिश होगी मौसम विभाग ने कई बार तेज बारिश की चेतावनियां भी दि लेकिन तेज बारिश नहीं हुई और लोगों को इंतजार ही है कि अब कब उमस से उन्हें राहत मिलेगी।

तेज बारिश की चेतावनी के चलते तो भीलवाड़ा में 1 दिन की छुट्टी भी कर दी गई लेकिन उसे दिन बारिश की बूंद भी नहीं आई

Similar News