आसींद | तिलोली क्षेत्र में लगातार जंगली सुअरों का आतंक से काश्तकार परेशान हो रहे हैं। दौलतगढ़, राजपुरा सहित तिलोली ग्राम पंचायत में खेत में जंगली सुअरों द्वारा मक्का की फसल को चौपट कर दिया है। करणगढ़ के मेवाराम मेघवंशी ने बताया कि तीन बीघा देशी मक्का बो रखी है। खेत के दो तरफ कच्ची दीवार है, दो तरफ थोर की बाड़ है, फिर भी जंगली सुअरों ने बाड़ को तोड़कर ना जाने कहीं से खेत में घुस गए और दो दिनों में पूरी फसल को तहस-नहस कर दिया। इसी तरह रोजी मंगरी का खैडा़ में भी जंगली सुअरों का आतंक मचा हुआ है। कई बीघा फसलों को ने नष्ट कर दिया है। वहीं मांगीलाल बलाई काश्तकारों ने बताया कि अनेक जगह तो वापस खेत को न हल से जोत दिया। प्रशासन से जंगली सुअरों को पकड़कर कहीं और छोड़ने की मांग की है।