भीलवाड़ा। पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से चम्बल पेयजल से वंचित कॉलोनियों को चम्बल का पानी शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा 131 करोड़ रुपये वंचित कॉलोनियों को चम्बल का पानी उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृत किये गये हैं, जिससे चंम्बल का पानी वंचित कॉलोनिवासियों को उपलब्ध कराएं।
जाजू ने बताया कि बजट स्वीकृत होने एवं निविदा हो जाने के बावजूद लगभग 1 लाख लोग आज भी अशुद्ध, प्रदूषित व हाई टीडीएस का पानी पीने को मजबूर है। जाजू ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का शुद्ध पेयजल की गंभीर व पुरानी समस्या से निजात हेतु समयसीमा तय करते हुए चम्बल का पेयजल उपलब्ध कराने की ओर ध्यान आकृष्ट किया। उल्लेखनीय है कि जाजू ने चंबल के पेयजल हेतु राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर कर रखी है, जिसमें जिला प्रशासन व पीएचईडी को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु दिशानिर्देश दिये गये हैं।