भीलवाड़ा बिजली डिस्कॉम का बिजली मित्र ऐप लाया क्रांति, घर बैठे मिलेंगी सभी सुविधाएं
भीलवाड़ा,: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर! भीलवाड़ा में बिजली डिस्कॉम ने बिजली मित्र मोबाइल ऐप के जरिए कई ऑनलाइन सेवाएं शुरू की हैं, जिससे अब उपभोक्ताओं को पारदर्शी और सुविधाजनक तरीके से सेवाएं मिल सकेंगी। इस ऐप के जरिए उपभोक्ताओं को अब बिजली कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और वे घर बैठे ही सभी जरूरी काम निपटा सकेंगे।
बिजली मित्र ऐप की प्रमुख सुविधाएं:बिल से संबंधित सेवाएं: वर्तमान और पुराने बिजली बिल डाउनलोड करने, ऑनलाइन बिल भुगतान करने, और पिछले भुगतानों का विवरण देखने की सुविधा।खपत की जानकारी: पिछले महीनों की बिजली खपत का ब्योरा और मासिक व औसत खपत की गणना।शिकायत और सुझाव: बिजली आपूर्ति, सुरक्षा, बिजली चोरी या अन्य तकनीकी समस्याओं के लिए शिकायत व सुझाव दर्ज करने और उनकी स्थिति ट्रैक करने की सुविधा।नया कनेक्शन और अन्य सेवाएं: नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन, बिल सुधार, मीटर परिवर्तन, पुनः कनेक्शन, लोड परिवर्तन, नाम परिवर्तन और डुप्लीकेट बिल प्राप्त करने की सुविधा।
उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद
यह ऐप उपभोक्ताओं के समय और मेहनत की बचत करेगा, साथ ही बिजली सेवाओं में पारदर्शिता लाएगा। डिस्कॉम का दावा है कि बिजली मित्र ऐप के जरिए सेवाएं तेज और विश्वसनीय होंगी, जिससे उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ेगा।
बिजली मित्र ऐप डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो भीलवाड़ा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए सुविधा और सहूलियत का नया दौर लेकर आया है। उपभोक्ता अब अपने मोबाइल फोन से ही बिजली से जुड़े सभी काम आसानी से कर सकेंगे।