जिले की विकास योजनाओं व जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की हुई व्यापक समीक्षा

Update: 2025-09-16 12:45 GMT

भीलवाड़ा, । सांसद  दामोदर अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले की विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक के प्रारंभ में गत बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

सांसद   अग्रवाल ने निर्देश दिए कि बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों व पुलों की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए तथा नई सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। हाई लेवल ब्रिज का प्रस्ताव भी पुनः तैयार करने के निर्देश दिए गए।

कृषि एवं फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद ने अत्यधिक वर्षा से प्रभावित फसलों का गिरदावरी कार्य शीघ्र पूर्ण कर मुआवजे के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

आगामी 6 माह में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को स्वच्छ व साफ कर बनाया जाएगा मॉडल ग्राम पंचायत

जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में हर घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग रखी।

जिला कलेक्टर  जसमीत सिंह संधू ने सभी विकास अधिकारियों को प्रत्येक पंचायत में सफाई व्यवस्था बेहतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह में 5 ग्राम पंचायतों व आगामी 6 माह में जिले की सभी ग्राम पंचायतों को स्वच्छता मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।

विद्युत विभाग

बैठक में कृषि, घरेलू व व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए।

चिकित्सा विभाग

नए भवनों के निर्माण व बजट की कमी से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए।

शिक्षा विभाग

सरकारी विद्यालयों में शौचालयों की जर्जर एवं गैर-फंक्शनल स्थिति पर गंभीरता से विचार किया गया । जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को शौचालयों को दुरुस्त व क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जर्जर भवनों के मरम्मत प्रस्ताव उच्च स्तर पर भिजवाए जा चुके हैं।

जल जीवन मिशन

ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने पीएचईडी अधिकारियों को नियमित अंतराल पर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, रसद विभाग सहित अन्य विभागों की विकास से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

दुर्घटना में जान गवाने वाले जिले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

बैठक से पूर्व भीलवाड़ा जिले के निवासियों की सड़क दुर्घटना व पानी में डूबने से मृत्यु होने पर समस्त मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

यह रहे मौजूद

बैठक में जिला कलेक्टर  जसमीत सिंह संधू, मांडल विधायक भडाणा, शहर विधायक अशोक कोठारी, आसींद विधायक सिंह, मांडलगढ़ विधायक  खंडेलवाल, सहाड़ा विधायक  पीतलिया, जहाजपुर विधायक   गोपीचंद मीणा, शाहपुरा विधायक  लालाराम बैरवा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि   प्रशांत मेवाड़ा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर  प्रतिभा देवटिया, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी सहित जिले की पंचायत समितियों के समस्त प्रधान, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News