प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा किये गये मनमाने परिसीमन का विरोध कांग्रेस हर स्तर पर करेगी - बैरवा

भीलवाड़ा । मनमाने तरीके से किये गये परिसीमन का विरोध कांग्रेस हर स्तर पर करेगी। यह विचार पीसीसी महासचिव ,पूर्व विधायक एवं भीलवाड़ा जिला प्रभारी प्रशान्त बैरवा ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा नगर निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओं में मनमाने तरीके से किये जा रहे परिसीमन /पुनर्गठन तथा सीमा वृद्धि को लेकर विचार - विमर्श हेतु अक्षय त्रिपाठी जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित जिला कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैरवा ने कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गाँधी को माल्यार्पण किया। बैठक के शुभारम्भ में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बैरवा का उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया । बैठक का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय में किया गया |