सवाईपुर में कोर्ट कैंप का आयोजन, 6 पत्रवालियों का निस्तारण

Update: 2025-06-23 17:26 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र प्रांगण में सोमवार को कोर्ट कैंप सहायक कलेक्टर अरुण जैन आर ए एस के सानिध्य में आयोजित हुआ । पेशकार लक्ष्मीलाल खटीक ने बताया कि कैंप में उपखंड अधिकारी से अंतरित पत्रावलियों के सम्यक रूप से निस्तारित करने हेतु एवम जनहितार्थ सम्यक काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 216(3) में प्रदत्त शक्तियों के तहत ग्राम पंचायत सवाईपुर में आयोजित शिविर में पटवार हल्का सवाईपुर रेड़वास ग्राम पंचायत के काश्तकारों ने भाग लिया । जिसमे धारा 88;188,53 के तहत 6 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया । इस दौरान नायब तहसीलदार बड़लियास मदन लाल शर्मा, गिरदावर राजेंद्र काबरा, पटवारी दीपा राठौड़, अंकेश अग्रवाल, वकील मदन लाल व्यास, मनमोहन शर्मा, बालू लाल जोशी, गोविंद शर्मा बार एसोशियेसन एवम पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी सहित ग्रामीण मौजूद थे ।।

Tags:    

Similar News