भीलवाड़ा मंगरोप क्षेत्र के भग्गा खेड़ा भीलवाड़ा में हजरत रोशन अली सरकार का सालाना उर्स 3 और 4 जनवरी 2026 को बड़ी अकीदत और शान ओ शौकत के साथ मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आसपास के क्षेत्रों से अकीदतमंदों के पहुंचने की उम्मीद है।
हजरत रोशन अली सरकार के खादिम शाहरुख भाईजान ने बताया कि 3 जनवरी को नमाज ईशा के बाद कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। वहीं 4 जनवरी को लंगर तकसीम किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में जायरीन शिरकत करेंगे।
आयोजकों के अनुसार उर्स के दौरान अमन चैन और भाईचारे की दुआएं की जाएंगी और कार्यक्रम पूरी श्रद्धा के साथ संपन्न होंगे।