बिजौलिया में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर बैठक, समाधान के लिए ज्ञापन सौंपने का निर्णय

Update: 2026-01-02 11:01 GMT

बिजौलिया। कस्बे के बाल विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में ऊपरमाल क्षेत्र की चारागाह भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, किसान और गौसेवक शामिल हुए और उन्होंने बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त की।

वक्ताओं ने बताया कि बिजौलिया उपखंड क्षेत्र के लगभग 70 से 80 प्रतिशत गांवों की चारागाह भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप गोवंश सहित अन्य मवेशियों के लिए चारा और विचरण की पर्याप्त सुविधा नहीं बची है, जिससे पशुपालकों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बैठक में यह भी कहा गया कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में पशुधन संरक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस समस्या के स्थायी निवारण हेतु क्षेत्र के सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठनों, किसानों और गौ प्रेमियों को एकजुट कर आगामी 7 जनवरी को उपखंड अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। ज्ञापन में चारागाह भूमि के सीमांकन, अतिक्रमण हटाने और संरक्षण की ठोस मांग की जाएगी।

बैठक में यशवंत सिंह पुंगलिया, निलेश सनाढ्य, आदर्श सोनी, रामफूल धाकड़, आशीष चंद्रवाल, उमेश शर्मा, दीपक गौड़, मदन धाकड़, मुकेश रेगर, रमेश गुर्जर, कुलदीप सिंह, शैतान प्रजापत, शंकर धाकड़, कैलाश चंद्र नाथ, पप्पू पुरी, प्रितम कोली, हरिश देवानी सहित अनेक गौसेवक और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News