धूलखेड़ा में दिनदहाड़े चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोर ने कान पकड़कर मांगी माफी
भीलवाड़ा । जिले की मांडल थाना पुलिस ने धूलखेड़ा गांव में सूने मकान से दिनदहाड़े चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर एचबीएस गैंग से जुड़कर फोटो और वीडियो अपलोड करने का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी से भविष्य में ऐसी किसी भी आपराधिक वारदात को अंजाम नहीं देने का वादा करवाते हुए एक माफी वीडियो भी बनवाया, जिसमें वह हाथ जोड़कर और कान पकड़कर सॉरी कहते हुए नजर आ रहा है।
थाना प्रभारी रोहिताश्व यादव ने बताया कि 22 दिसंबर को धूलखेड़ा निवासी पन्ना लाल माली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह और उसकी पत्नी दोपहर करीब 12 बजे घर बंद कर खेत पर गए थे। शाम करीब 6:30 बजे वापस लौटने पर घर के पीछे वाले मुख्य गेट की जाली कटी हुई मिली। घर के अंदर कमरे की खिड़की खुली थी और पलंग के ताले टूटे हुए थे।
चोर घर से सोने की दो रामनवमी, छह मोती, छह मादलिया जिनका कुल वजन करीब सात तोला था, साथ ही 30 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गया। मौके पर चांदी की दो कंगनियां छोड़ दी गई थीं। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और पूर्व में संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल रहे संदिग्धों से पूछताछ की। इसी दौरान संदेह के आधार पर घनश्याम माली को डिटेन कर पूछताछ की गई, जहां उसने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सोने के आभूषण और 30 हजार रुपए नकद बरामद कर लिए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी आपराधिक गतिविधियों से जुड़े वीडियो बनाकर एचबीएस नामक ग्रुप के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था। पुलिस ने उसे पुनः वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर यह संदेश भी डलवाया है कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं होगा।
