हरि बोल प्रभात फेरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, नववर्ष का दिया शुभ संदेश

By :  vijay
Update: 2025-03-29 09:59 GMT
हरि बोल प्रभात फेरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, नववर्ष का दिया शुभ संदेश
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। सुशांत सिटी, आरजिया बस्ती – नववर्ष महोत्सव समिति, केसरी सिंह बारहठ नगर-4 के तत्वावधान में आयोजित हरि बोल प्रभात फेरी में श्रद्धालुओं और भक्तों का विशाल जनसैलाब उमड़ा। नगर सह संयोजक देवी लाल तेली ने बताया कि भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिकता से सराबोर इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और उत्साहपूर्वक "हरि बोल" एवं "हरे राम, हरे कृष्ण" के जयघोष से नगर को गुंजायमान कर दिया।

प्रभात फेरी का शुभारंभ स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ। पूजा-अर्चना और मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात प्रभात फेरी सुशांत सिटी और आरजिया बस्ती के प्रमुख मार्गों से होते हुए आगे बढ़ी। इस दौरान श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ हरिनाम संकीर्तन करते हुए चले।

फेरी में शामिल श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के साथ भक्ति संगीत गाते हुए नृत्य कर रहे थे। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में भक्ति भाव को प्रोत्साहित करना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया, विशेष रूप से युवाओं और बच्चों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

इस आयोजन के माध्यम से नववर्ष की पावन बेला पर सभी श्रद्धालुओं को प्रेम, शांति और सद्भावना का संदेश दिया गया। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि नववर्ष केवल उत्सव मनाने का अवसर नहीं है, बल्कि आत्ममंथन करने, अच्छे कार्यों का संकल्प लेने और समाज में भाईचारे एवं सकारात्मकता को बढ़ावा देने का समय भी है। प्रभात फेरी के दौरान श्रद्धालुओं ने पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति, समाज सेवा और आध्यात्मिक जागरूकता के संकल्प लिए, जिससे नए वर्ष का स्वागत केवल उल्लास से नहीं, बल्कि समाज कल्याण की भावना के साथ किया जा सके।

प्रभात फेरी के समापन पर भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और आरती का आयोजन किया गया। पूरे वातावरण में भक्ति रस की गंगा बह उठी और श्रद्धालु भाव-विभोर होकर प्रभु स्मरण में लीन हो गए। इसके पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया। समिति के सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

नववर्ष समारोह समिति के प्रमुख सदस्यों ने संदेश दिया कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में प्रेम, शांति और सद्भाव की भावना को बल मिलता है। सभी से आग्रह किया गया कि वे आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करें और आध्यात्मिकता को अपने जीवन में अपनाएं।

Tags:    

Similar News