शिवरती में उमड़ा भक्ति और आस्था का जनसैलाब,मनाया गुरुपूर्णिमा महोत्सव
By : vijay
Update: 2025-07-11 08:03 GMT

भीलवाड़ा | गुरुपूर्णिमा पर भीलवाड़ा के शिवरती में संकट मोचन हनुमान आश्रम में 15 वा गुरुपूर्णिमा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया गुरुपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने भजनों का खूब आनंद लिया विशाल भजन संध्या में पूरण गुर्जर,बजरंग वैष्णव,लखन माली और चंपालाल प्रजापत ने भजनों का समां बांधा
लगभग 15 साल से गोपाल दास महाराज द्वारा आयोजित यह महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें लगभग राजस्थान से 2000 शिष्य पहुंचते है अपने गुरु गोपाल दास महाराज का माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लेते है जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है