खटीक समाज के दायमा को उत्तम सेवा चिन्ह से किया सम्मानित

By :  vijay
Update: 2025-07-01 12:55 GMT
खटीक समाज के दायमा को उत्तम सेवा चिन्ह से किया सम्मानित
  • whatsapp icon

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा! जयपुर/श्रीगंगानगर खटीक समाज के उभरते सितारे रमन दायमा, जो वर्तमान में राजस्थान पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं, को आज जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया गया।

रमन दायमा मूलतः श्रीकरणपुर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) के निवासी हैं और उन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठ, उत्कृष्ट, सराहनीय एवं विशिष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान प्राप्त किया है।

यह सम्मान समारोह राजस्थान पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा (DGP, राजस्थान पुलिस) एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के DGP की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। समारोह में रमन दायमा के उल्लेखनीय कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

रमन दायमा की यह उपलब्धि न केवल खटीक समाज बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान के लिए गर्व का विषय है।उनके समर्पण और ईमानदारी से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी सेवा और निष्ठा के मार्ग पर अग्रसर होगी।

Tags:    

Similar News