भीलवाड़ा में पाले जा रहे खतरनाक प्रजाति के कुत्ते, ऐसी 23नस्लों पर है प्रतिबंध

By :  vijay
Update: 2025-07-13 09:10 GMT
भीलवाड़ा में पाले जा रहे खतरनाक प्रजाति के  कुत्ते, ऐसी 23नस्लों पर है प्रतिबंध
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा हलचल     शहर में खतरनाक प्रजाति के  कुत्ते पाले जा रहे हैं। इनमें रॉटविलर, पिटबुल, डाबरमैन और बुल्डोग जैसी नस्लें शामिल हैं। जिनका कही   कोइ  पंजीकरण  भी लोगाें  नहीं कराया रखा हे 

भारत सरकार ने 12 मार्च 2024 कोआदेश जारी कर कुत्तों की 23 ऐसी नस्लों पर प्रतिबंध लगाया था जो बेहद खतरनाक मानी जाती हैं। इन नस्लों के कुत्तों के आयात, प्रजनन और इनकी बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई थी।  इसके बावजूद  भीलवाड़ा में कई  लोगो ने खूंखार प्रजाति के  केपिटबुल, रॉटविलर, डाबरमैन, अमेरिकन बुली, फ्रेंच मस्टी आदि  कुत्तों  को पाल रखा हे .सूत्रों की माने तो ऐसी नश्ल के कुत्तो का कही पजीकरण भी शायद हिक्रया हु जबकि नगर निगम में पंजीकरण कराया  जाना चाहिए  है. नगर निगम भी इस संबंध में मूक दर्शक बनी हुई हे . एक ऐसा ही मामला गत दिनों आजाद नगर में देखने को मिला झा एक ही घर में 80 कुत्ते मिले .


Similar News