भीलवाड़ा के तिलक नगर, सेक्टर 8 में 7 फीट लंबा सांप पकड़ा

By :  vijay
Update: 2025-08-04 18:24 GMT
भीलवाड़ा के तिलक नगर, सेक्टर 8 में 7 फीट लंबा सांप पकड़ा
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा |तिलक नगर, सेक्टर 8, भीलवाड़ा: आज भीलवाड़ा के तिलक नगर, सेक्टर 8 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 7 फीट लंबा सांप इलाके में घुस आया। इस दौरान स्थानीय निवासी ईश्वर सिंह ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए रेस्क्यू विभाग को सूचना दी।

ईश्वर सिंह से सूचना मिलते ही रेस्क्यू विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी कुशलता से सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। टीम ने बताया कि सांप को जल्द ही जंगल में छोड़ दिया जाएगा। निवासियों ने ईश्वर सिंह की सूझबूझ और विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों के आसपास सफाई बनाए रखें और इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

Tags:    

Similar News