सवाईपुर (सांवर वैष्णव)।
जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को **मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा** से वैष्णव बैरागी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की।
भीलवाड़ा से आए प्रतिनिधिमंडल में सोहन वैष्णव, अंजली देवी वैष्णव और डॉ. राजा साध वैष्णव** शामिल रहे। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को समाज के **रीति-रिवाज, संस्कार और परंपराओं** से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और समाजहित में ठोस कदम उठाने की अपेक्षा जताई।
बैठक में मुख्य रूप से दो मुद्दों पर चर्चा हुई—
1️⃣ **पुजारियों को डोली भूमि का पुन: नियमन कर उनके नाम दर्ज करवाने की मांग।**
2️⃣ **सेंट्रल गाइडलाइन में आरक्षण हेतु स्वामी बैरागी साधु के साथ-साथ वैष्णव समाज को भी शामिल करने का सुझाव।**
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इन मुद्दों पर विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी और समाज के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
