भीलवाड़ा। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021-22 के दौरान शहर के गरीब मजदूर परिवारों ने अपने मकानों के पट्टे बनवाने के लिए नगर निगम में 69-ए के तहत फाइलें जमा करवाई थीं। उस समय इन परिवारों की आम सूचना समाचार पत्रों में भी प्रकाशित की गई थी, लेकिन आज तक इन गरीब परिवारों को उनके मकानों के पट्टे नहीं मिल पाए हैं।
इस संबंध में भीलवाड़ा कच्ची बस्ती विकास मंच संस्थान के अध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार के नेतृत्व में लोगों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि नगर निगम में जमा इन फाइलों को ऑनलाइन करवाने के लिए आदेश जारी किए जाएं, ताकि गरीब परिवारों को उनके मकानों का वैधानिक हक मिल सके।
संस्था के अनुसार नगर निगम भीलवाड़ा में वर्तमान में लगभग 500 फाइलें जमा हैं, जो लंबे समय से लंबित पड़ी हुई हैं। यदि इन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल किया जाता है तो पात्र परिवारों को शीघ्र राहत मिल सकती है।