सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित सालरिया, सोपुरा, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाडिया, रेड़वास, जित्यास, नोहरा, कालिरडिया, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना, कांदा आदि कई गांवों में तीसरे दिन भी घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है । कोहरे में विजिबिलिटी कम रही, महज 20-25 मीटर की दुरी भी स्पष्ट रुप से दिखाई नही दे पा रही । ग्रामीणों के साथ ही वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और वाहन चालक सुरक्षा के मद्देनज़र हेडलाइट का प्रयोग करते हुए नजर आये । कोहरे के साथ हल्की फुहार पड़ने से सड़कें गीली हो गई, कोहरे से ठंड बढ़ने के कारण ग्रामीण अलाव तापकर सर्दी से बचाव कर रहे हैं । लगातार कोहरे से यातायात के साथ-साथ दैनिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं । सर्द भरी हवाओं व ठिठुरन ने लोगों की धूजणी छुड़ा रखी है ।।