उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रविवार,को रहेंगे भीलवाड़ा के एक दिवसीय दौरे पर
By : vijay
Update: 2025-03-29 14:12 GMT

भीलवाड़ा, राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रविवार, 30 मार्च को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
उपमुख्यमंत्री रविवार को प्रातः 7 बजे जयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10ः30 बजे वार्ड नंबर 4 चुंगी नाका से क्यारा के बालाजी रोड होते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर जी के स्मारक पर मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री दोपहर 12ः15 बजे माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एल्युमिनी मीट कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री बैरवा दोपहर 2ः00 बजे पशु चिकित्सालय भीलवाड़ा में नव वर्ष गौ सेवा सहर्ष एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 3ः00 बजे पशु चिकित्सालय भीलवाड़ा से जयपुर प्रस्थान करेंगे।