बजट घोषणा के बावजूद संविदा कर्मियों के नियमितीकरण का आदेश अटका, पंचायत शिक्षकों व विद्यालय सहायकों में रोष
भीलवाड़ा - राजस्थान के बजट सत्र 2025-26 में उपमुख्यमंत्री द्वारा संविदा सेवा नियम-2022 के तहत अनुभव में दो वर्ष की छूट देने की घोषणा के बाद भी अब तक विभागीय आदेश जारी नहीं होने से संविदा कर्मियों में भारी निराशा है। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर के आव्हान पर भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद स्वर्णकार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र आदेश जारी करने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत लगभग 23,740 पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक ऐसे हैं, जिनका अनुभव 31 मार्च 2025 को पूर्ण हो चुका है। सरकार ने बजट में अनुभव में दो वर्ष की शिथिलता (आईएएस पैटर्न पर) देने का वादा किया था, जिससे इन कार्मिकों के नियमितीकरण का मार्ग प्रशस्त होना था। लेकिन घोषणा के महीनों बाद भी प्रशासनिक स्तर पर आदेश जारी नहीं होने से नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है।
संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि यदि अनुभव की छूट का विभागीय आदेश तुरंत जारी होता है, तो प्रदेश के हजारों अल्प मानदेय भोगी संविदाकर्मी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संविदा कर्मी लंबे समय से नियमितीकरण की आस लगाए बैठे हैं, ऐसे में सरकार को अपने वादे के अनुरूप शीघ्र आदेश निकालकर राहत प्रदान करनी चाहिए।
ज्ञापन में - संविदा नियम 2022 में अनुभव में 2 वर्ष की छूट का विभागीय आदेश तुरंत जारी होने, 31 मार्च 2025 तक अनुभव पूर्ण कर चुके कार्मिकों के नियमितीकरण की फाइल आगे बढ़ाई जाने, शिक्षा विभाग में कार्यरत 23,740 पंचायत शिक्षकों व विद्यालय सहायकों को स्थाई किये जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आदेश जारी नहीं किए गए, तो संगठन को प्रदेश स्तर पर आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी।
इस दौरान राजेश कुमार मीणा, भैरूलाल पारीक, कालू सिंह राजपूत, अनिल पारीक, बाबूलाल सरगरा, भंवरलाल कुमावत, बलदेव रेगर, अनिल कुमार व्यास, रामप्रसाद जाट, दिनेश कुमार शर्मा, हेमराज रेबारी, रामलाल जाट, श्यामलाल शर्मा, नानालाल सेन, शिवराज सिंह चुण्डावत, रतनलाल अहीर, पुष्पा कुमारी बैरवा व जिले के समस्त पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायक उपस्थित थे।
