हमीरगढ़ इको पार्क में 2 साल से विकास कार्य अधर में, झूलों पर जड़े हैं ताल, पर्यटकों में हताशा

Update: 2025-03-29 11:43 GMT
हमीरगढ़ इको पार्क में 2 साल से विकास कार्य अधर में, झूलों पर जड़े हैं ताल, पर्यटकों में हताशा
  • whatsapp icon

हमीरगढ़ इको पार्क के अधूरे कार्यों को पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन दिया है।

   यह जानकारी देते हुए पीपल फॉर एनिमल अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने बताया कि विधायक लादू लाल के नेतृत्व में हमीरगढ़ को पार्क में पिछले दो वर्षों से वन विभाग द्वारा इको टूरिज्म के तहत चल रहे विकास कार्य अधर झूल मैं पड़े हुए हैं जहां विभाग द्वारा पर्यटकों से प्रवेश शुल्क तो लिया जा रहा है लेकिन डेस्टिनेशन प्रमुख स्थल होली स्विंग ट्री हाउस पर ताले लटके होने से पर्यटकों को हताशा हाथ लग रही है उनका लोकार्पण करवाने तथा द्वितीय चरण के काम को शीघ्र शुरू करवाने की मांग की चार सूत्री ज्ञापन में मेवाड़ में सबसे ज्यादा चिंकारों की पहचान रखने वाले इको पार्क बढ़ते अन्य प्रजाति के वन्यजीवों से यह पहचान फीकी पढ़ने लगी है इसे कायम रखने के लिए भीलवाड़ा जिले के अशोप गांव गांव के जंगल में बढ़ती काले हिरण की तादाद को विभाग की वाइल्डलाइफ स्फर्टिंग योजना के तहत इको पार्क में एंक्लोजर बनाकर पहचान को कायम रखने की बात कही वही सात वर्ष पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के औचक निरीक्षण के बाद विभागीय अधिकारियों को डियर मीटिंग सेंटर के लिए उपयुक्त जगह मानते हुए प्रस्ताव तैयार करने की निर्देश दिए थे लेकिन वह अभी तक अंजाम तक नहीं पहुंच पाए हैं साथ ही इको पार्क को राज्य सरकार द्वारा जिले का एकमात्र वाइल्ड लाइफ घोषित किया गया लेकिन उसकी क्रियान्वित के तौर पर 2 वर्ष बाद भी विभागीय लापरवाही में होल्डिंग लग पाया नहीं कंजर्वेशन रिजर्व की क्रियान्वित्ती की जा रही है जिससे वन्य जीवों के आहार बिहार का योजना बद्ध कार्य नहीं हो पा रहा है और क्षेत्र में नियमों की जानकार के अभाव में गैर वानिकी गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है वन्य जीव प्रेमियों ने ज्ञापन में लव कुश वाटिका की द्वितीय चरण के अटके हुए कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की मांग की ज्ञापन के प्रतिनिधिमंडल में नगर पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार पूर्व उप प्रधान भोपाल सिह पीयूष पिपलिया सत्यनारायण व्यास लालाराम गाडरी सुरेश पोरवाल राजेश सुथार कैलाश सिंह पप्पू सिंह रामचंद्र जाट आदि वन्य जीव प्रेमी ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया

Similar News