आसाराम बापू को कोर्ट से मिली 6 माह की राहत पर भक्तों ने भीलवाड़ा में मनाया उत्सव
भीलवाड़ा। आसाराम बापू को कोर्ट से मिली 6 महीने की राहत की खबर मिलते ही भीलवाड़ा स्थित आसाराम आश्रम में खुशी की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलन कर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। कई महिला साधिकाओं ने भजन कीर्तन का आयोजन किया और बापू के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने व दीर्घायु की कामना की।
श्रद्धालुओं का कहना था कि न्यायालय से मिली यह राहत बापू के प्रति उनकी आस्था की जीत है। उन्होंने कहा कि वे वर्षों से बापू के निर्दोष साबित होने की प्रार्थना कर रहे थे, और यह राहत उनके लिए दिवाली जैसे पर्व से कम नहीं है।
आश्रम परिसर में शाम के समय दीपों की रोशनी से चारों ओर आलोक फैल गया। आतिशबाजी की चमक और भजन संकीर्तन की ध्वनि से वातावरण श्रद्धा और उत्साह से भर गया।