शनिचरी अमावस्या पर उमड़े श्रद्धालु, शनिदेव मंदिर में 551 किलो खीर का लगाया भोग

Update: 2025-03-29 12:08 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । जिले में शनि अमावस्या को लेकर आज शनिदेव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भक्तों ने शनिदेव को तेल, काले तिल, कपड़ा और लोहे की वस्तु के साथ ही श्रद्धानुसार वस्तुएं अर्पण की। जबकि गांधीनगर स्थित शनिदेव मंदिर में तो सुबह से भक्तों की कतारें लगी रही। शाम को खीर का प्रसाद वितरण किया गया।

शनिचरी अमावस्या के मौके पर आज गांधीनगर स्थित शनिदेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर में श्रद्धालुओं ने श्रद्धानुसार शनि महाराज को भेंट चढाई। वहीं तेल, काले तिल व लोहे की वस्तुएं अर्पित की। इस मौके पर मंदिर में आकर्षक सजावट भी की गई।

मंदिर समिति के संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि भगवान शनि देव की मुख्य मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराया गया। यह महासंयोग हजारों वर्षों उपरांत बना है। मंदिर परिसर में पंडितों ने जातक विधि विधान से पूजा अर्चना करवा कर अपने जीवन में खुशहाली की कामना की। महंत हीरा जोशी ने बताया कि सायं भगवान शनिदेव की महाआरती कर 551 किलो खीर का भोग लगाया और भक्तों में वितरण गया । इसी तरह तेजाजी चौक स्थित रपट के बालाजी मंदिर में शनिदेव के दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं जिले के अन्य शनिदेव मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

Tags:    

Similar News