रायला में नॉनवेज होटल पर खाने को लेकर विवाद, युवक पर चाकू से हमला

Update: 2025-09-08 07:01 GMT

रायला (लकी शर्मा)। रायला थाना क्षेत्र के लाम्बिया कला चौराहे पर बीती रात एक नॉनवेज होटल पर खाना खाने की बात को लेकर विवाद हो गया। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया।

इस दौरान खेचाता, जिला भरतपुर निवासी स्वेदीन नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में स्वेदीन को कमर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत रायला सामुदायिक चिकित्सालय पहुँचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

रायला थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौधरी का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News