जालिमपुरा और जयसिंहपुरा कि महिलाओं को नि:शुल्क पौधे बांटे
भीलवाड़ा। जापान इन्टरनेशनल कॉर्पोरेशन की फंडिग से राजस्थान जल क्षेत्र आजिविका सुधार परियोजना के तहत सिंचाई विभाग ने NGO के सहयोग से जयसिंहपुरा और सरेरी के जालिमपुरा में नहरी क्षेत्र कि 150 महिलाओं को पौधे वितरित किए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक महिला को बीस-बीस फल एवं छायादार पौधे नि:शुल्क वितरित किए। कार्यक्रम में सिंचाई विभाग गुलाबपुरा AEN दिनेश टांक, JEN युवराज मेघवंशी, NGO फिल्ड सुपरवाइजर जमना लाल खटीक, FIG अध्यक्ष सुरेश गुर्जर सहित महिला विंग कि अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष मौजूद रहे।
AEN टांक ने सभी महिलाओं को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया, और महिलाओं को पौधे के साथ मिलने वाले किट जल्दी ही वितरण कराएं जायेंगे। NGO से फिल्ड सुपरवाइजर खटीक ने कहा की सभी महिलाओं को बैठक में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित रहने से आने वाले समय में कई योजनाओं का फ़ायदा मिलेगा। यह योजना तीन साल तक चलने वाली है, इसलिए मीटिंग में ज्यादा शामिल रहने के लिए कहा।