भीलवाड़ा बीएचएन। रायला थाना इलाके में एक कंपनी परिसर स्थित कॉलोनी में सर्पदंश से मजदूर युवक की मौत हो गई।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, रायला थाना इलाके में स्थित एक कंपनी में कार्यरत मोनु 37 पुत्र संतोषकुमार दुबे कंपनी की ही कॉलोनी में रह रहा था। कॉलोनी में मोनु को सांप ने डस लिया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां मोनु की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।