भीलवाड़ा। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सिहोर) की 9 से 15 सितंबर तक प्रस्तावित श्री शिव महापुराण कथा को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय कथा आयोजन समिति की आज आयोजित बैठक में लिया गया।
बैठक श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी जी महाराज के सान्निध्य और विधायक अशोक कोठारी की अध्यक्षता में कथा कार्यालय पर हुई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने वर्तमान मौसम की स्थिति पर गंभीर पर बारिश का पानी भर जाने से कीचड़ जैसी स्थिति बन गई है। आज भी इलाके में बारिश जारी रही और मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
आयोजकों ने जानकारी दी कि कथा में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं की संभावित उपस्थिति को देखते हुए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही थीं। हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण आयोजन स्थल की स्थिति अनुकूल नहीं रही, जिस कारण सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सर्वसम्मति से कथा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी तय हुआ कि श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी जी महाराज शीघ्र ही सिहोर जाकर पं. प्रदीप मिश्रा से भेंट करेंगे। उनके साथ विचार-विमर्श के बाद कथा की नई तारीख तय की जाएगी।
बैठक में कथा आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, संयोजक गजानंद बजाज, महासच कन्हैयालाल स्वर्णकार, रजनीकांत आचार्य, बद्रीलाल सोमानी, पं. अशोक व्यास, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
