जिला कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे भ्रामक व तथ्यहीन जानकारियों से दूर रहने की अपील की

Update: 2025-07-27 13:23 GMT

भीलवाड़ा,। हाल ही में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर यह भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है कि जिला कलेक्टर ने पाँच दिनों का अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि जिला कलेक्टर द्वारा केवल दो दिवस 28 एवं 29 जुलाई का नियमित अवकाश स्वीकृत किया गया है, जोकि अत्यंत भारी बारिश के अंतर्गत किया गया है एवं मौसम विभाग के अनुसार जिले में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान है।

इस प्रकार की भ्रामक और तथ्यहीन जानकारियाँ अनावश्यक सामाजिक तनाव का कारण भी बन सकती हैं। जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी अपुष्ट एवं भ्रामक सूचना पर ध्यान न देने की अपील करता है।

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे केवल आधिकारिक एवं सत्यापित स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही विश्वास करें। प्रशासन जनता के साथ पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के सिद्धांत पर कार्य कर रहा है तथा सभी आवश्यक सूचनाएँ समय-समय पर सार्वजनिक की जाती हैं।

Tags:    

Similar News