जिला कलक्टर ने तैयारियो के संबंध में जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

भीलवाड़ा, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवा, महिला, किसान और गरीब वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। अन्त्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति के क्रम में वंचितों को वरीयता देते हुए राज्य सरकार 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा संचालित करने जा रही है। इसके माध्यम से व्यापक गतिविधियां संचालित कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को सुनिश्चित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़े की तैयारियो के संबंध में आयोजित बैठक में समस्त जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे शिविर, 24 विभागों की 60$ सेवाएं
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर प्रतिदिन दो से तीन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ऊर्जा, जलदाय, कृषि, वन, खाद्य, स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा, सामाजिक न्याय व अन्य विभागों की 60 से अधिक जनोपयोगी सेवाएं इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाई जाएंगी। नोडल सेल द्वारा शिविरों की सघन मॉनिटरिंग की जाएगी और पोर्टल पर प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने कहा कि पखवाड़े के अन्तर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में लक्षित परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही, लम्बित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण, स्वामित्व पट्टो का वितरण, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफएसए) के अन्तर्गत लम्बित प्रकरणों का निस्तारण एवं नवीन पात्र परिवारों एवं सदस्यों की आधार सीडिंग के कार्य भी किए जाएंगें।
उन्होंने निर्देश दिए कि पखवाड़े के दौरान रास्तों व जल संरचनाओं से अतिक्रमण हटाने और लम्बित राजस्व प्रकरणों में सहमति बनाने का प्रयास किया जाए। जिला कलक्टर ने वन विभाग को नर्सरियों से पौधों का वितरण, कृषि विभाग को बारिश से पहले बीज वितरण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को समर कंटीजेंन्सी कार्यों के फिजिकल वैरिफिकेशन के लिए विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही, उन्होंने खोदी हुई सड़क, लाइन व लीकेज निरीक्षण और मरम्मत कार्य करने एवं पानी की टंकी की सफ़ाई के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक में श्री संधू ने कहा कि पखवाड़े में लम्बित नल कनेक्शन जारी करना, पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण के लिए कैम्प का आयोजन एवं विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाने के साथ ही साफ-सफाई सहित आदि कार्य भी संचालित किए जाएंगे। इस दौरान उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण और वन-विभाग द्वारा हरियालों राजस्थान के अन्तर्गत पौधा वितरण के कार्य किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने शिविर की सघन मॉनिटरिंग करने एवं शिविरों को सफल बनाने के दिए निर्देश
जिला कलेक्टर श्री संधू ने बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप पखवाड़े के दौरान आयोजित शिविरों की सघन मॉनिटरिंग करें । प्रत्येक विभागों के अधिकारी फील्ड में रहे एवं आमजन के शिविर में ज्यादा से ज्यादा कार्य कर राहत प्रदान करें जिससे कि शिविर का सफल आयोजन हो सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ओमप्रकाश मेहरा, जिला परिषद सीईओ श्री चंद्रभान सिंह भाटी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व वर्चुअली उपखंड व ब्लॉक स्तर अधिकारी मौजूद रहे।