हर घर तिरंगा अभियान“ के सफल आयोजन हेतु जिला कलेक्टर ने ली जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक

Update: 2025-08-07 13:24 GMT

भीलवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस 2025 की वर्षगांठ के अवसर पर जिलेभर में “हर घर तिरंगा अभियान“ के तहत जनसहभागिता एवं समन्वय से विविध कार्यक्रमों का उत्साहपूर्वक आयोजन करवाने हेतु जिला कलेक्टर ने गुरुवार को जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वी सी के माध्यम से बैठक ली ।

बैठक में जिला कलेक्टर ने आगामी 15 अगस्त 2025 तक जिलेभर में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तीन चरणों में संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को अपने दायित्वों को निष्ठापूर्ण रूप से निभाने के निर्देश दिए द्य उन्होंने जनप्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।

जिला कलेक्टर के आदेशानुसार अभियान के आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार निर्धारित की गई हैः-

प्रथम चरण (08 अगस्त 2025 तक)ः

स्कूलों की दीवारों व बोर्ड्स पर तिरंगे से प्रेरित चित्रकारी एवं सजावट।

स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों आदि पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन।

तिरंगा राखी बनाने की कार्यशाला और प्रतियोगिताओं का आयोजन।

परंपरागत ढंग से धागों युक्त तिरंगा बुनाई एवं धागा गतिविधियों का आयोजन।

द्वितीय चरण (09 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक)ः

तिरंगा महोत्सव (एक दिवसीय तिरंगा मेला एवं तिरंगा संगीत कार्यक्रम)।

जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों व वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता से विशेष कार्यक्रम।

ग्राम पंचायतों व ब्लॉकों में तिरंगा रैली।

बाजारों में तिरंगा थीम पर आधारित सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था।

डीआईपीआर के माध्यम से मीडिया प्रचार।

तृतीय चरण (13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक)ः

सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यस्थलों, वाहनों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण एवं तिरंगा साज-सज्जा।

नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने एवं www.harghartiranga.com पोर्टल पर फोटो अपलोड करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

बैठक के दौरान एडीएम (शहर) श्रीमति प्रतिभा देवठिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वी.सी. के माध्यम से उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News