जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार चयन समिति की बैठक आयोजित

Update: 2025-08-07 14:57 GMT


भीलवाड़ा, । राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार चयन समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में किया गया। राज्य सरकार द्वारा संचालित बुनकर पुरस्कार योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष जिला एवं राज्य स्तर पर बुनकर पुरस्कार दिये जाने का प्रावधान है। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए जिले के उत्कृष्ट बुनकरों का चयन किया गया।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक के.के. मीना ने बताया कि जिला स्तर पर लक्ष्मी कोली के हाथकरघा उत्पाद- आसन को प्रथम पुरस्कार राशि 5100, मोहिनी देवी के हाथकरघा उत्पाद-डबल बेड शीट को द्वितीय पुरस्कार राशि 3100, रेखा देवी कोली के हाथकरघा उत्पाद-खेस लाल धारी को तृतीय पुरस्कार राशि 2100 के साथ पारस देवी तथा डाली देवी कोली को सांत्वना पुरस्कार के रूप में ₹1100 की राशि के लिए चयन किया गया। जिला स्तर पर चयनित प्रथम और द्वितीय पुरस्कार विजेताओं की प्रविष्टियां राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए भेजी जायेगी। इस अवसर पर बुनकरों की कार्यशाला भी आयोजित की गई। कार्यशाला में 30 बुनकरों सहित महिला बुनकरों की भागीदारी रही।

महाप्रबंधक ने बताया कि राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2015 में की गई। इस वर्ष 11वां हाथकरघा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बुनकरों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाएं यथा- बुनकर कार्ड, बाजार सहायता योजना, डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी योजना की जानकारी दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा, हाथकरघा निरीक्षक नितेश जांगिड़, कुशल बुनकर जगदीश सोनी, अमित जैन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News