जीवन में राम नाम का आश्रय लेकर ही ही हर कार्य करें - स्वामी चैतन्यानंद

By :  vijay
Update: 2024-09-07 11:40 GMT



भीलवाडी  । श्री रामधाम रामायण मण्डल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में चल रहे चातुर्मास प्रवचन में खरगोन नर्मदा तट के स्वामी चैतन्यानन्द गिरी ने कहा कि जीवन में राम नाम का आश्रय लेकर ही ही हर कार्य करें। लंका में हनुमान ने राम का नाम लेकर प्रवेश किया। माता सीता भी विपदा से बाहर निकलने के लिए अशोक वाटिका में ही राम नाम जप कर रही थी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में राम का नाम होना चाहिए। हनुमान जी की पहचान राम भक्त से है। जय श्री राम उदघोष से उनकी पहचान की जाती रही है।' काम राग द्वेष रहित भक्ति दुर्लभ है। हर व्यक्ति घर से प्रस्थान करने से पहले माता पिता, परमात्मा को प्रणाम करें। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया की रविवार को साप्ताहिक रामायण पाठ लक्ष्मी नारायण मंदिर में दोपहर 3 बजे होगा। बाल संस्कार शिविर शाम 5 बजे रामधाम में होगा। आज रामधाम की गौशाला में 360 किलो लापसी गायों को सल्जर प्रोसेस के कर्मचारियों ने खिलाई। प्रतिदिन रामधाम में गीता परिवार द्वारा सामूहिक पारायण जारी है। संत राजेश्वरानंद व स्वामी चैतन्यानंद गिरी का माल्यापर्ण कर आशीर्वाद आर्शीवाद प्राप्त करने वालो में सोहन लाल विश्नोई, सत्यनारायण ईनाणी, हेमन्त मानसिहका, सुशील शुक्ला, शंकर कीर शामिल थे। प्रवचन रोज सुबह 9 बजे हो रहे है। 

Similar News