मंदिर में चोरी करने वाले 4 बदमाशों को सरे आम बाजार घुमाया, बोले-चोरी नहीं करेंगे, भीख मांग लेंगे
हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) शहर के स्थित प्रसिद्ध प्राचीन चामुंडा माता मंदिर मैं चोरी करने वाले आरोपियों को हमीरगढ़ पुलिस ने शनिवार को सरेआम बाजार में घुमाया है l इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैl
दरअसल, पिछले दिनों 12 अगस्त मंगलवार को चामुंडा माता मंदिर में चोरी कर निकलते हुए मंदिर पुजारी के देख लिया इसके बाद चोर भागने लगे ऐसे में पुजारी द्वारा चिल्लाने पर ग्रामीण जंगल की तरफ चोरों का पीछा करते हुए दो चोरों को पकड़ लिया l दो भागने में सफल हो गए l जिसके बाद हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के बीच से चोरों को पकड़ थाने ले आई l गहन पूछताछ के बाद 2 ओर साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l जिसके बाद हमीरगढ़ पुलिस द्वारा कस्बे में चारों अपराधियों को पकड़कर अपराधियों में डर आमजन में विश्वास कायम रखने के लिए भीलवाड़ा दरवाजे से चितौड़ी दरवाजा तक पैदल परेड निकाली गई जिसमें वह कहते नजर आए की चोरी नहीं करेंगे ,चाहे भीख मांग लेंगे l
थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि
धर्मेन्द्र सिंह यादव आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मे हुई मन्दिरो मे हो रही चोरी व अन्य चोरीयो के विरूद्ध कार्यवाही एंव आपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयो को निर्देशित किया गया। इसी क्रम मे पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एंव श्याम सुन्दर आरपीएस सीओ सदर जिला भीलवाडा के सुपरविजन मे मय टीम गठीत कि गई।चामुण्डा माता मन्दिर हमीरगढ मे अज्ञात चोरो द्वारा दिन के समय में माताजी के पहने हुए आभुषण व छत्र चोरी करके ले गयेl सुचना पर मन थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और जहां ग्रामिण लोग 02 चोरो को पहाडी की तरफ भागना बताया जिसको ग्रामिणो की सहायता से चामुण्डा माता मन्दिर की पहाडी के पास जंगल से 02 अभियुक्तो को डिटेन किया गया एंव रामेश्वर माली ने चामुण्डा माता मन्दिर हमीरगढ से हुई चोरी की घटना में माताजी के आभुषण व छत्र चोरी होने के संबंध मे एक लिखित में रिर्पोट दी गई l मामला दर्ज के l चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा कि गई कार्यवाही प्रकरण कि गम्भीरता को देखते हुए गठीत टीम द्वारा तकनीकी डाटा एंव साक्ष्य जुटाकर घटनास्थल चामुण्डा माता मन्दिर परिसर व आसपास के सीसीटवी फुटेज के आधार पर रूट तैयार कर आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिछा करते हुए, 2 वांछित आरोपीयो को डिटेन कर उनके कब्जे से एक मोटरसाईकिल को जप्त किया l अनुसंधान एंव पुछताछ के आरोपीयो को गिरफतार कर पीसी रिमाण्ड के दौरान जुर्म कबूला l जिसके बाद चामुण्डा माता मन्दिर हमीरगढ मे माताजी के चुराये हुए आभुषण व 02मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कब्जे से 01 सोने का मंगलशुत्र 01 रामनवमी मांदलिया, 02 चांदी के छत्र, 01 चांदी की कटोरी 01 सोने जैसी धातु की कान के टोप्स व 02 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया l
गिरफतार अभियुक्त :-
1. पप्पु वर्मा पिता मिठु लाल वर्मा उम्र 23 साल निवासी गांव बामनी थाना आसीन्द जिला भीलवाडा
2. प्रकाश सिंह वर्मा पिता घनश्याम वर्मा उम्र 26 साल निवासी गांव बामनी थाना आसीन्द जिला भीलवाडा
3. हरीश नाथ पिता मेवा नाथ उम्र 23 साल निवासी बामनी दांतडा थाना आसीन्द जिला भीलवाडा
4. लोकेश कुमार पिता गोपाल लाल खटीक उम्र 26 साल निवासी गोविन्दपुरा थाना आसीन्द जिला भीलवाडा
