हिन्दुस्तान ज़िंक रामपुरा आगुचा माइन द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया
भीलवाड़ा| हिन्दुस्तान ज़िंक रामपुरा आगुचा माइन द्वारा 79वाॅं स्वतंत्रता दिवस समारोह डीएवी विद्यालय मैदान में उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आईबीयू सीईओ राम मुरारी ने ध्वजारोहण किया। सिक्यूरिटी विभाग एवं फायर व सेफ्टी विभाग के जवानों द्वारा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा की हम देश के लिए उत्पादन कर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे है। हमारी कंपनी पर्यावरण, सुरक्षा के मामले में विश्व स्तर के मापदंड पूरा करते हुए उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ष हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड इंटरनेशनल कांसिल आॅन माइनिंग एण्ड मेटल्स में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है, यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिसने भारत को जिम्मेदारी पूर्ण खनन के वैश्विक मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर, हम सुरक्षित और सस्टेनेबल संचालन के साथ दोगुनी वृद्धि के अपने दृष्टिकोण की को दोहराते हैं, क्योंकि रामपुरा आगुचा माइन भारत के भविष्य को गौरव के साथ आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है। उन्होंने कंपनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का विवरण देते हुए सीएसआर के कार्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि यूनियन के महासचिव, एमके सोनी, विकेश चित्तौड़ा, मोहम्मद अली, एमके अरहा, कैलाश विश्नोई, अभिमन्यु सिंह राणावत, अजय शर्मा, हिंदुस्तान जिंक डीएवी स्कूल प्राचार्य आशीष विजयवर्गीय उपस्थित थे।