भीलवाड़ा | हरिशेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के उपाध्यक्ष संत मयाराम के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विशिष्ट अतिथि मदन कोहली एवं प्रधानाचार्य सैनिक अकादमी रहे। छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। आरती कुमावत ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया और खंशी कंवर ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। नवीन पालीवाल, नारायण गाडरी और कृष्णा जाट ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कालूराम और अक्षिता एवं टीम ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। सचिव महोदय ने अपने संबोधन में सभी प्रशिक्षुओं को अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु लगन और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। संत मयाराम ने अपने आशीर्वचनों में लोगों को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए और सनातन धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के संकल्प को ध्यान में रखते हुए जीवन में सकारात्मक कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अम्बालाल नानकानी, पुरूषोत्तम परयानी, हीरालाल गुरनानी, देवीदास गेहानी, पल्लवी मैम एवं हेमन्त वच्छानी एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नवीन पालीवाल एवं कात्यायनी पालीवाल ने किया।